UP-POLICE P.A.C. CONSTABLE EXAM SYLLABUS

(SYLLABUS) UP-POLICE CONSTABLE

(1.) लिखित परीक्षा- (Written Exam)

प्रारंभिक लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र की शैली 

क0 स0 विषय

अंक

1.

 सामान्य ज्ञान (GK)

150

2. तार्किक क्षमता ( LOGICAL CAPACITY )

75

3.

आंकिक क्षमता, (NUMERICAL ABILITY)

75

TOTAL MARKS

300

सामान्य ज्ञान एवं सामाजिक विषय (General knowledge and Current affairs)

(क) सामान्य ज्ञान  (General knowledge) :

  • History-इतिहास,
  • Culture-संस्कृति ,
  • Geography-भूगोल,
  • Economics-अर्थशास्त्र ,
  • Indian Constitution-भारतीय संविधान ,
  • Sports-खेल, Literature-साहित्य ,
  • Science–ͪविज्ञानं ,
  • Specific knowledge about Education, Culture and Social Custom of Uttar Pradesh-उत्तर प्रदेश की शिक्षा,संस्कृति,और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में जानकारी,
  • Revenue, Police and General Administration System in Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में राजस्व पुलिस एवं सामान्य प्रशाशनिक व्यवस्था  ,
  • Protection of Women and Children-महिलाओ और बच्चों का संरक्षण ,
  • Basics/Fundamental of Information & Communication Technology-सूचना एवं संचार प्रौद्यागिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान ,
  • Environmental Studies-पर्यावर्णीय अध्ययन,
  • Basics of  Language-Hindi Grammar-भाषा का मौलिक ज्ञान हिंदी व्याकरण ।

(ख) सामाजिक विषय (Current affairs) :

  • Current events of National and International importance-राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक  घटनाएं,
  • Important Personalities-महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व ,
  • Appointments-नियुक्तियां
  • Prize-पुरस्कार ,
  • Important Places-प्रमुख स्थल ,
  • Main Committees and Commissions-प्रमुख समितियां  एवं आयोग,
  • Burning Issues and Disputes-ज्वलंत मुद्दे  एवं विवाद ,
  • Major Settlements-प्रमुख समझौते,
  • Judicial Decisions-न्यायिक निर्णय ,
  • Books and Authors-पुस्तकें  और लेखक,
  • Abbreviations-संक्षिप्त रूप ,
  • Miscellaneous विविध ।

2-तार्किक क्षमता (Reasoning Ability) :

  • Analogies-समरूपता ,
  • Similarities-समानता,
  • Differences-ͧभिन्नता ,
  • Space visualization-खाली  स्थान भरना,
  • Problem solving-समस्या  को सुलझाना,
  • Analysis and Judgement विश्लेषण और निर्णय ,
  • Decision-making-निर्णायक क्षमता ,
  • Visual memory-दृश्य स्मृति ,
  • Discrimination-विभेदन क्षमता ,
  • Observation-प्रेक्षण ,
  • Relationship-सम्बन्ध ,
  • Concepts-अवधारणा,
  • Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क ,
  • Verbal and figure classification-शाब्दिक और आकृति ,
  • Arithmetical number series अंकगणितीय संख्या श्रंखला ,
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों  तथा उनके संबंधों  से सामंजस्य की क्षमता ,
  • Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय  संगणना व अन्य विश्लेष्णात्मक कार्य ।

3-आंकिक क्षमता  (Numerical Ability) :

  • Number System-संख्या पद्धति ,
  • Simplification-सरलीकरण,
  • Decimals and Fractionदशमलव और भिन्न ,
  • Highest common factor and lowest common multiple-महत्तम समापवर्तक और लघूत्तन  समापवर्तक,
  • Ratio and Proportion-अनुपात और समानुपात,
  • Percentage -प्रतिशतता,
  • Profit and Loss-लाभ और हानि ,
  • Discount-छूट,
  • Simple interest-साधारण ब्याज, 
  • Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज ,
  • Partnership-भागीदारी ,
  • Average-औसत,
  • Time and Work-समय और कार्य,
  • Time and Distance-समय और दूरी ,
  • Use of Tables and Graphs सारणी और ग्राफ  का प्रयोग ,
  • Mensuration-मेंसुरेशन ,
  • Miscellaneous विविध 

मुख्य लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र की शैली 

क0 स0 विषय

अंक

1.

 सामान्य जानकारी 

100

2. मानसिक क्षमता 

75

3. तर्कशक्ति 

75

4. बोधगम्यता 50

TOTAL MARKS

300

1-सामान्य जानकारी (General Awareness) :

  • Indian polity-भारतीय राजतन्त्र ,
  • Indian Administration-भारतीय प्रशाशन ,
  • Indian Independence Movement-भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन ,
  • Indian Constitution and Law-भारतीय सविंधान  एवं विधि  
  • Current (National and International) Events-सामयिक  (राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय ) घटनायें,
  • Right to Information-सूचना का अधिकार,
  • Indian Society -भारतीय समाज,
  • Gender Issues-लैंगिक मुद्दे  
  • Basics of Computer Skills and Awareness-कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी ,
  • Human Rights-मानवाधिकार ,
  • Internal Security and Terrorism-आन्तरिक सुरक्षा  तथा आतंकवाद,
  •  Secularism-धर्मनिरपेक्षता ,
  • Environment-पर्यावरण ,
  • General Science-सामाजिक विज्ञानं 
  •  Relations between India and its Neighbouring Countries-भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध 

2-मानसिक क्षमता (Mental Ability) :

  • Logical Diagrams-तार्किक  आरेख,
  • Symbol-Relationship Interpretation-संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण ,
  • Codification-संकेतीकरण,
  • Perception Test-प्रतक्ष्या ज्ञान  बोध,
  • Word formation Test-शब्द रचना परिक्षण ,
  • Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला ,
  • Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता ,
  • Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परिक्षण ,
  • Letter and number coding-अक्षर और संख्या  संकेत,
  • Direction sense Test दिशा ज्ञान परिक्षण ,
  • Logical interpretation of data-आंकणे व तार्किक विश्लेषण ,
  • Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क ,
  • Determining implied meanings -अन्तर्निहित भावों का विनिश्चय  करना ।

3-तर्कशक्ति (Reasoning) :

  • Analogies-समरूपता ,
  • Similarities-समानता,
  • Differences-ͧभिन्नता ,
  • Space visualization-खली स्थान  भरना,
  • Problem solving-समस्या  को सुलझाना,
  • Analysis and Judgement-ͪविश्लेषण  और निर्णय ,
  • Decision-making-निर्णायक क्षमता,
  • Visual memory-दृश्य स्मृति ,
  • Discrimination-विभेदन क्षमता ,
  • Observation-प्रेषण ,
  • Relationship-सम्बन्ध ,
  • Concepts-अवधारणा,
  • Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क ,
  • Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण ,
  • Arithmetical number series-अंकगणितीय संख्या श्रृंखला ,
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों  तथा उनके संबंधों से सामंजस्य की क्षमता ,
  • Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य ।

4-बोधगम्यता (Comprehension) :

इसके अंतर्गत अभ्यर्थी के बोधगम्यता कौशल के परिक्षण के लिए साहित्य विज्ञानं कला संस्कृति सामाजिक विज्ञानं दर्शनशास्त्र नीतिशास्त्र व अन्य मानविकी विषय के लिए नए उद्धरण (Passage) पर आधारित प्रश्न पूछे जाएगे हिंदी भाषा  गद्यांश  पद्यांश  पर आधारित प्रश्न भी पूछे जा सकते है 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Materials

CLICK HERE FOR UP POLICE CONSTABLE STUDY MATERIALS

<< Go Back to Main Page