(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) गणित सम्बन्धी प्रश्न (Mathematical question)

(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)

गणित सम्बन्धी प्रश्न (Mathematical question)

इनमें अंकगणित, बीजगणित तथा रेखागणित सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। अंकगणित में प्रायः संख्या से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को यह भली प्रकार मालूम होना चाहिए कि चिजों को सरल करने का क्रम निम्नलिखित प्रकार है- का, भाग, गुणा, जोड़, बाकी।

इसके अतिरिक्त रेखागणित में आकृतियों का क्षेत्रफल एवं बीजगणित का भी साधारण ज्ञान आवश्यक है।

उदाहरण 1. यदि A का अर्थ हैं +; D का अर्थ है /; P का अर्थ है x; S का अर्थ है -; तो

32 A 66 D 2 S 8P 10 = ?

(A) 15
(B) - 15
(C) 20
(D) - 20

उत्तर व्याख्या सहित (B) दिया है,

उदाहरण 2. निम्नलिखित समीकरण में दो चिन्ह परस्पर बदल दिये गये हैं जिससे वह असमिका बन जाती है। उन चिन्हों को ज्ञात करो जिनको परस्पर वदल कर वह पुनः समीकरण बन जाये

उदाहरण. विभिन्न ऊँचाइयों के तीन खम्भे X, Y, Z और्र हैं, तीन मकडियाँ A, B और C इन खम्भों पर एक साथ चढ़ना प्रारम्भ करती हैं, प्रत्येक प्रयत्न में A मकड़ी X खम्भंे पर 5 सेमी चढ़ जाती है, किन्तु 1 सेमी नीचे खिसक जाती है. B मकड़ी Y खम्भंे पर 6 सेमी चढ़ती है, किन्तु 3 सेमी नीचे खिसक जाती हैर Z खम्भंे पर C मकड़ी 7 सेमी चढ़ती है, किन्तु 2 सेमी नीचे खिसक जाती है. यदि प्रत्येक मकड़ी को खम्भंे की चोटी पर पहुँचने के लिए 50 प्रयत्न करने पड़ते हैं, तो सबसे छोटे खम्भे की ऊँचाई क्या है?

(A) 151 सेमी
(B) 150 सेमी
(C) 250 सेमी
(D) 200 सेमी

अभ्यास प्रश्न

Q1:

Q2:

Q3:

Q4:

Q5:

एसएससी SSC CGL (टीयर -1) हार्ड कॉपी में अध्ययन किट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएससी SSC CGL (Tier - 1) के लिए ऑनलाइन कोचिंग में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें