(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)सादृश्यता या सम्बन्ध्ता (Correspondence or Sambndhta)

(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)

सादृश्यता या सम्बन्ध्ता (Correspondence or Sambndhta)

परिचय

इसके अन्तर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नों में शब्दों/अक्षरो/अंको के बीच सम्बन्धों को पहचान कर पूछे गए शब्दों के साथ उन्हीं  सम्बन्धी को लागूकर सही उत्तर ज्ञात करना होता है ।

अत: ऐसा कहा जाना चाहिए कि इस अध्याय के प्रश्नों को दिये जाने का एक निश्चित आधार संबंध होता है ।

सम्बन्ध -प्रश्नों को दिये जाने का आधार यदि सम्बन्ध हो, तो उसे हल करने के लिए प्रश्न को दो चरणों में देखें ।

चरण 1: प्रश्न मे दिए गए दो शब्दों/अक्षरों/अंको के बीच के सम्बन्धों की पहचान ।

चरण 2: पहचाने गए सम्बन्धों को अन्य शब्दों/अक्षरों/अंकों के साथ लगा दिया जाना ।

उपर्युक्त दो चरणों के अनुसार प्रश्न में प्रयुक्त शब्द/अक्षर/अंक को देखने के बाद उसे निम्नलिखित दो नियमों से हल किया जा सकता है ।

Rule- I ; Basic Relationship

1 : 2 :: 3 : 4, 1 से 2 या 2 से 1 में जिस प्रकार का  संबंध होगा. उसी प्रकार का संबंध 3 से 4 या 4 से 3 में होगा ।

Rule- II ; Developed Relationship

1 : 2 :: 3 : 4 में जिस प्रकार का सम्बन्ध 1 और 3 या 3 और 1 में होगा, उसी प्रकार का सम्बन्ध 2 और 4 या 4 और 2 में होगा। जैसे-

Type I;  नदी जिस प्रकार सम्बन्धित है ‘गहराई’ से, उसी प्रकार पर्वत इनमें से किससे सम्बन्धित है?

(A)  पत्थर 
(B) ऊँचाई
(C)जंगल 
(D)हिमालय
(E)धरातल

Type III: नीचे के प्रश्न में शब्द दिए गए हैं, जो किसी प्रकार से एक दूसरे से सम्बन्धित हैं । पुन: उसके नीचे प्रत्येक विकल्प में दो शब्द दिए गए हैं । उन दो शब्दों का चुनाव करें, जिनमें उसी प्रकार के सम्बन्ध हों, जो प्रश्न के शब्दों में है ।

नदी : गहराई :: ? : ?

  (A) कुआँ: जल  
  (B) पर्वत: ऊंचाई
  (C) मकान: दरवाजा 
  (D) फसल: सिंचाई

यहां Type-I, II और III को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि तीनो में एक ही प्रकार के प्रश्न हैं, सिर्फ इनके पूछे जाने के तरीके अलग-अलग है । अलग-अलग तरीके होते हुए भी समान तरीकों से प्रश्नों को हल किया जाता है । यहाँ प्रश्न में शब्दों को जिस प्रकार से दिया गया है, उसी प्रकार से अक्षरों और अंकों में भी सादृश्यता के प्रश्नों में दिया जाता है । इस प्रकार ऊपर दर्शाये गए विभिन्न तरीका अथवा नियमों से ऐसे प्रश्नों को हल किया जायगा ।

प्रश्नों के प्रकार :

सादृश्यता के प्रश्न में निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न होते हैं

(A) शब्द-सादृश्यता 
(B) अक्षर-सादृश्यता
(C) संख्या-सादृश्यता

(A) शब्द-सादश्यता:

सादृश्यता के प्रश्नों को हल करने के लिए दो पदों के बीच के सम्बन्ध को ज्ञान कर पुन: उसी सम्बन्ध के आधार पर उत्तर ज्ञात करना होता है । इसके सम्बन्ध में ऊपर विभिन्न नियम दिए गए है। यही पर बताया जा रहा है कि शब्दों को सादृश्यता में किस प्रकार के सम्बन्ध होते हैं ।

विभिन्न प्रकार के सम्बन्ध:

(A) कार्य और परिणाम का सम्बंध:

उदाहरण 1: पढना: शिक्षा :: काम करना: ?

(A) वेतन 
(B) अनुभव
(C) पैसा  
(D) नौकर

उत्तर (B) : जिस प्रकार पढ़ने से शिक्षा की प्राप्ति होती है, उसी प्रकार काम करने से अनुभव की प्राप्ति होती है ।

(B) रचनाकार और रचना का सम्बन्ध 

उदाहरण 2  बढ़ई: टेबुल :: लेखक: ?

(A) कलम 
(B) विचार
(C) कागज  
(D) पुस्तक

उत्तर (D) : जिस प्रकार बढ़ई टेबुल की रचना करता है, उसी प्रकार लेखक पुस्तक की रचना करता है ।

(C) रचनाकार और औजार का सम्बन्ध 

उदाहरण 3  लेखक: कलम: लकड़हारा: ?

(A) लकड़ी 
(B) आरी
(C) करनी
(D) कुल्हाड़ी

उत्तर (D): जिस प्रकार किसी लेखक का औजार उसकी कलम होता है, उसी प्रकार लकड़हारा का औजार कुल्हाड़ी होता है।

(D). वस्तु और उसकी उपयोगिता का सम्बंध 

उदाहरण 4  चाकू: काटना: धनुष: ?

(A) वाण 
(B) शिकार
(C) युद्ध    ;क्द्ध    पूजा

उत्तर (B) : जिस प्रकार चाकू की उपयोगिता काटने में है, उसी प्रकार धनुष का सम्बन्ध शिकार से होगा ।

(E) पद और उसके गुण का सम्बय 

उदाहरण 5  बाघ : मांसाहारी :: हिरण: ?

    (A)  मांसाहारी  
    (B) शाकाहारी
    (C) सर्वाहारी

उत्तर (B) : जिस प्रकार बाघ मांसाहारी होता है, उसी प्रकार हिरण शाकाहारी होता है ।

(F) उत्याद और प्रयुक्त पदार्थ का सम्बंध 

उदाहरण 6 : कपड़ा : कपास :: जूता: ?

(A) दुकान 
(B) पैर
(D) चमड़ा  
(E) चलने

उत्तर (C) : जिस प्रकार कपास से कपड़ा तैयार किया जाता है, उसी प्रकार चमड़ा से जूता तैयार किया जाता है ।

(G) वस्तु और उसके भाग का सम्बन्ध 

उदाहरण 7  पुस्तक: अध्याय:: आलमीरा:

    (A) सामान 
    (B) लकड़ी
    (C) दराज 
    (D) सुरक्षा

उत्तर (C) : जिस प्रकार अध्याय किसी पुस्तक का हिस्सा है, उसी प्रकार दराज आलमीरा का हिस्सा है ।

(H) पहचान का सम्बन्ध :

उदाहरण 8 :लालः खतरा:: काला: ?

    (A) खतरा नही
    (B)  शोक
    (D)  हर्ष   
    (E)  अंधेरा

उत्तर (B) : जिस प्रकार लाल खतरा के चिन्ह को सूचित करता है, उसी प्रकार काला से शोक का बोध होता है ।

(I) लिंग-सम्बन्ध:

उदाहरण 9 : बकराः बकरी:: पुरुष: ?

(A) लड़का
(B) लड़की
(C) स्त्री
(D) महिला

उत्तर (C) : जिरा प्रकार बकरा का सम्बन्ध बकरी से है, उसी प्रकार पुरुष का सम्बन्ध स्त्री से होगा ।

(J) समानार्थक सम्बन्ध:

उदाहरण 10 : पुष्प: फूल:: अधिक

    (A) कम  
    (B) न्यूनतम
    (C) ज्यादा  
    (D) बढ़ोत्तरी

उत्तर (C) : जिस प्रकार पुष्प और फूल का अर्थ समान है, उसी प्रकार अधिक और ज्यादा का अर्थ समान है ।

(K) विपरीतार्थक सम्बन्ध 

उदाहरण 11 : हमेशा: कभी नहीं:: अधिक: ?

    (A) कम  
    (B) लगभग
    (C) शब्द
    (D) कभी-कभी

उत्तर (A) : जिस प्रकार हमेशा का उल्टा कभी नहीं होता है, उसी प्रकार अधिक का उल्टा कम होता है ।

(L) डिग्री का सम्बन्ध 

उदाहरण 12 : मुस्कुराना: हँसना:: नाराज

(A) क्रोध  
(B) खुरा
(C) लड़ाई 
(D) मारपीट

उत्तर (A) : जिस प्रकार मुस्कुराना की बढ़ी हुई डिग्री हँसना है । उसी प्रकार नाराज की बढ़ी हुई डिग्री क्रोध है ।

अभ्यास प्रश्न

निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द को चुनिए।

    1.    लड़की सुन्दर:: लड़का: ?

    (A) चतुर 
    (B) वीर
    (C) साहसी 
    (D) मनोहर

    2.    मेरा: मै:: ?

   (A) हमारा और हमको -
   (B) वह और उसकी ;स्त्रीद्ध
   (C) उसका और वह ;पुरुषद्ध
   (D) उनका और उन्हें

    3.    बिल्ली : दुध :: घोड़ा: ?

    (A)  फल  
    (B) चना
    (C) तेल 
    (D) अस्तबल

    4.    मछली: गलफड़ा:: मानव: ?

    (A) कान 
    (B) आँख
    (C) फेफड़ा  
    (D) नाक

    5.    कूँची: पेस्ट:: बेलचा: ?

    (A) तेल  
    (B) पानी
    (C) कोयला 
     (D) ईंट

    6.    खुरदरा: चिकना:: व्यवस्थित:?

    (A) अव्यवस्थित 
    (B) निश्चित
    (C) सतर्क  
    (D) चैकस

    7.    तापमापी: तापक्रम:: वायुदाबमापी:?

    (A) ताप 
    (B) भार
    (C) आयतन  
    (D) दाब

    8.    निर्माण करना: नष्ट करना:: संघनित करना: ?

    (A) निवर्तन करना 
    (B) प्रसार करना
    (C) क्रमिक    
    (D) आरंभिक

    9.    चलचित्र: दर्शन: गिरजाघर:?

    (A)  प्रार्थना  
    (B) मनन-चिंतन
    (D) एकान्त 
    (E) भक्तमंडली

    10.    क्रिया: प्रतिक्रिया::?

    (A) उदीपन: अनुक्रिया 
    (B) गोलीकाण्ड: दौड़
    (C) पुस्तक: आवरण  
    (D) जन्म: मृत्यु

 

एसएससी SSC CGL (टीयर -1) हार्ड कॉपी में अध्ययन किट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएससी SSC CGL (Tier - 1) के लिए ऑनलाइन कोचिंग में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें