(JOBS) Recruitment of Constable & Fireman Posts at Uttarakhand : 2014

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्याः 6424/XX-3-2014-01(54)2006, दिनांकः 03.01.2014 के क्रम में आरक्षी पुलिस (पुरूष) के 129, आरक्षी पीएसी (पुरूष) के 196 एवं फायरमैन के 25 पदो पर (वेतनमान ' 5200-20200, ग्ेड वेतन '  2000) सीधी भर्ती के माध्यम से चयन किया जाना है। अन्तिम मैरिट सूचिंया निर्गत होने तक इन पदो की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है तथा आवश्यकतानुसार किसी भी संवर्ग की रिक्तिया को किसी अन्य संवर्ग यथा पुलिस, पीएसी, फायरमैन इत्यादि में स्थानान्तरित किया जा सकता है।

रिक्तियों का विवरण:

पद नाम:

  • आरक्षी पुलिस (पुरूष)  -  (129)

  • आरक्षी पीएसी (पुरूष) -  (196)

  • फायर मैन (25)

कुल पदो की संख्या: 350

वेतनः-

वेतनमान ' 5200-20200, ग्रेड वेतन '  2000.

शैक्षिक योग्यताः-

  1. अभ्यर्थी को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल द्वारा मान्य इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  2. भूतपूर्व सैनिको के लिये इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमाः-

  •  सामान्य वर्ग के अभ्यर्थिया के लिये दिनांक 01-01-2014 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 22 वर्ष होगी अर्थात दिनांक 01-01-1992 से पूर्व एवं दिनांक 01-01-1996 के बाद जन्मे व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होगे।

शारीरिक अर्हतायें:-

  1. ऊंचाई
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम --- 165 से0मी0
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियो के लिए न्यूनतम --- 160 से0मी0
अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम --- 157.5 से0मी0

चयन प्रक्रियाः

  1. शारीरिक नाप जोख/शारीरिक दक्षता परीक्षाः-

आवेदन प्रपत्रों की जाच के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख/शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपद ( अभ्यर्थियों द्वारा जिस जनपद में आवेदन पत्र जमा किया गया है ) के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समाचार पत्रो के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। उपरोक्त प्रस्तर-6 में वर्णित शारीरिक अर्हताओ में असफल  अभ्यर्थियों को शारीरिक नाप जोख के समय अनुपयुक्त घेषित कर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित शारीरिक अर्हतायें होने पर ही आवेदन करें।

लिखित परीक्षाः-

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा 50 अंको की होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, तर्क शक्ति आदि से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र का स्तर पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अनुसार होगा।
  2. लिखित परीक्षा में अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
  3. उक्त वस्तुनिष्ठ परीक्षा का एक प्रश्न-पत्र होगा। प्रश्न-पत्र के मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर के लिये 01 अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 0.25 ऋणात्मक अंक प्रदान किया जायेगा। लिखित परीक्षा की प्रश्न बुकलेट, परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी जायेगी।
  4. लिखित परीक्षा की उत्तर शीट (Answer Sheet) कार्बन प्रति के साथ डुप्लीकेट में होगी तथा डुप्लीकेट प्रति अभ्यर्थियों को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी जायेगी।
  5. लिखित परीक्षा के पश्चात लिखित परीक्षा की उत्तरमाला (Answer Key) उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट uttarakhandpolice.uk.gov.in पर प्रकाशित की जायेगी।
  6. चयन का परिणाम घाेषित करने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंको को उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट uttarakhandpolice.uk.gov.in पर प्रकाशित किया जायेगा।

आवेदन पत्र जमा करने के सम्बन्ध में:-

  1. अभ्यर्थी को एक ही भर्ती केन्द्र पर आवेदन पत्र जमा करना होगा। एक से अधिक भर्ती केन्द्र पर आवेदन करने पर अभ्यर्थी के समस्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे।
  2. आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथिः :- 01.03.2014

Click Here For Official Notification

Courtesy : uttarakhandpolice.uk.gov.in