(Jobs) Recruitment of District Sainik Welfare Officers at Bihar Public Service Commission: 2011

बिहार लोक सेवा आयोग

विज्ञापन संख्या 38/2011, सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह (आरक्षी) विभाग, बिहार के अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कुल 13 (तेरह) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन पदों में अनारक्षित को 03 (तीन), अनुसूचित जाति को 03 (तीन), अनुसूचित जनजाति को 02 (दो), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 02 (दो), पिछड़ा वर्ग को 02 (दो) एवं पिछड़े वर्ग की महिला को 01 (एक) पद अनुमान्य है।

पदो का विवरण:

पद नाम: जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी

कुल पदो की संख्या: 13

वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान पे बैण्ड पी॰बी॰-2 9300-34800/- $ ग्रेड पे 4200/- रू॰

शैक्षिक योग्यता:  स्नातक या समकक्ष।

उम्र सीमा:  दिनांक 01.08.2010 को न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष तथा प्रतिरक्ष सेवा (सैन्य सेवा) में बितायी गयी सेवा अवधि के योग्य के समतुल्य रियायत की जायेगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं हो।

नियुक्ति हेतु अर्हता:

 इस पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवार को सेना का भूतपूर्व कमीशन्ड पदाधिकारी होना चाहिए।

चयन का आधार: सेवा इतिहास एवं साक्षात्कार के आधार पर।

सेवा इतिहास के 50 अंक होंगे जिसका विभाजन निम्नवत् हैः-

  • शौर्य पुरस्कार विजेता - 10 अंक

  • किसी युद्ध या आॅपरेशन में भाग लिया हो - 15 अंक

  • सैन्य सेवा के दौरान उत्तीर्ण कोर्स - 10 अंक  सैन्य सेवा में उल्लेखनीय उत्कृष्ट सेवा जैसे, आर्मी कमाण्डर प्रशस्ति पत्र - 5 अंक कोर कमाण्डर प्रशस्ति पत्र - 5 अंक यूनिट कमाण्डर प्रशस्ति पत्र - 5 अंक

शुल्क: केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लिए 25/- (पचीस) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल 75/- (पचहत्तर) रूपये तथा अन्य के लिए 100/- (एक सौ) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल 150/- (एक सौ पचास) रूपये चालान के माध्यम से स्टेट बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करें।

आवेदन पत्र भरने हेतु आवष्यक निर्देष:

  • आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ए-4 आकार (210´297 मिमी॰) के मोटे कागज पर आयोग के वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in  से डाउनलोड कर व्यवहार में लायें। आवेदन प्रपत्र तीन पृष्ठों में ही कागज के दोनों पार होना चाहिए। निर्धारित प्रपत्र से अलग, मुद्रित, टंकित, हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

  • आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियाँ नीले/काले बाल प्वाइंट पेन से स्वहस्तलिपि में साफ-साफ अंकित करें। चूंकि आवेदन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा प्रोसेस किया जाना है, अतः यह निवार्य है कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही होय उचित एवं पूर्ण रूप से भरा हो और उसमें कोई संषोधन/ परिवर्तन/ ओवरराइटिंग नहीं हो। आवेदन भरने हेतु अंग्रेजी के अंतर्राष्ट्रीय अंकों का ही प्रयोग करें।

  • जो स्तम्भ (काॅलम) उम्मीदवार से संबधित न हो अथवा उसपर लागू न हो, उसे क्रास (X) कर दें।

  • क्रमांक 8(प) ‘‘शैक्षिक योग्यता’’ के अधीन ‘ पूर्णांक ’ ‘ प्राप्तांक ’ एवं प्रतिषत के स्तम्भों में अतिरिक्त विषय के अंक एवं प्रतिषत को नहीं जोडे़।

  • स्तम्भ (कालम) 11 में उम्मीदवार अपनी शारीरिक पहचान का एक विषिष्ट चिह्न अवष्य अंकित करें जो दूसरों से उनकी पहचान पृथक कर सके।

  • स्तम्भ (कालम) 12 में यदि कोई सूचना विज्ञापन में वांछित हो, तब ही भरें। अन्यथा, उसे क्रास (X) कर दें।

अंतिम तिथिः

  • भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेंजे कि शुक्रवार, दिनांक:  09.09.2011 की संध्या 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवष्य प्राप्त हो जाए।

  • यदि डाक सेवा में विलम्ब के कारण किसी अभ्यर्थी का आवेदन आयोग में निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त होगा, तो वैसे आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा और इसके लिए आयोग कतई जिम्मेवार नहीं होगा।

Courtesy: bpsc.bih.nic.in