(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)"

1. अर्थशास्त्र  का जनक किसे कहते हैं?

(a) जे. एम. कीन्स
(b) माल्थस
(c) रिकार्डो
(d) एडम स्मिथ

2. अर्थशास्त्र  में ‘बाजार’ से क्या अभिप्राय है?

(a) कोई केन्द्रीय स्थान
(b) प्रतियोगिता की उपस्थिति
(c) माल-भ.डारण का स्थान
(d) दुकानें तथा सुपर बाजार

3. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है :

(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(c) भारत सरकार के वित्त मन्त्रालय द्वारा
(d) भारत सरकार के उद्योग मन्त्रालय द्वारा

4. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है :

(a) जहां कृषि और उद्योग दानों को समान महत्व दिया जाता है
(b) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो
(c) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूम.डलीकरण कर प्रक्रिया भारी मात्रा में स्वदेशी से प्रभावित हो
(d) जहां आर्थिक नियोजन अरैर विकास में केन्द्र और राज्यों की समान भागीदारी हो

5. आर्थिक विकास की दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती हैः

(a) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(b) विकसित राष्ट्र के रूप में
(c) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(d) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

6. भारत के आर्थिक विकास में किसको अधिक से अधिक महत्त्व मिला रहा है?

(a) निजी क्षेत्र
(b) सरकारी क्षेत्र
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
(d) संयुक्त क्षेत्र

7. भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य है :

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) आय और सम्पति में असमनताओं को घटाना
(c) निर्धनता निर्मूलन
(d) उपराक्त सभी

8. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) योजना मंत्री 
(d) कैबिनेट सचिव

9. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ?

(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1949
(c) 1 अप्रैल, 1951
(d) 1 मई, 1956

10. भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है :

(a) केन्द्रीय मन्त्रिम.डल द्वारा
(b) प्रधानमंत्री  की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

11. राष्ट्रीय विकास पसिषद् किसके बीच कड़ी का कार्य करता हैं?

(a) केन्द्र सरकार
(b) योजना आयोग
(c) राज्य सरकारों
(d) इनमें से सभी

13. भारत में स्वसम्पोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया :

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
(c) पांचवी पंचवर्षीय योजना में
(d) छठी पंचवर्षीय योजना में

14. किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई, जिसने हरित-क्रान्ति को जन्म दिया?

(a) छठी योजना
(b) द्वितीय योजना
(c) चौथी योजना
(d) तृतीय योजना

15. भारत में योजना अवकाश था :

(a) 1962 के चीन-भारत युद्ध के पश्चात्
(b) 1966 के सूखे के पश्चात्
(c) 1971 में बंगलादेश की स्वतंत्राता के पश्चात्
(d) 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात्

16. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है :

(a) 2001-2006
(b) 2002-2007
(c) 2000-2005
(d) 2007-2012

17. भारत में ‘न्यूनतम आवश्यकताएं’ तथा ‘निदेशित गरीबी-विराधी’ कार्यक्रम की अवधारणाएं निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसके नव प्रवर्तन थे?

(a) चौथी योजना
(b) पांचवीं योजना
(c) छठी योजना
(d) सातवीं योजना

18. किस योजना के दौरान संवृद्धि दर लक्ष्य से ज्यादा थी?

(a) प्रथम
(b) पांचवीं
(c) छठी
(d) किसी में नहीं

19. 1 दिसम्बर 1997से शुरू स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का संशोधन कर वर्ष 2009-10 से इसे संशोधित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किया गया है। इस योजना प्रमुख घटक कौन से हैं :

1. शहरी रोजगार कार्यक्रम
2. शहरी महिला स्वसहायता कार्यक्रम
3. शहरी गरीबों में रोजगार प्रोत्साहन के लिए हुनर प्रशिक्षण
4. शहरी वेतन रोजगार कार्यक्रम
5. उपरोक्त में से कोई नहीं

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 4, 5
(c) 2, 3, 4, 5
(d) उपरोक्त में सभी

20. अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था :

(a) अनुसूचित जनजातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना
(b) अनुसूचित जातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना
(c) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
(d) शहरी गरीबी को दूर करना

21. ड्वाकरा (DWCRA) योजना समबन्धित है :

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के विकास से
(b) ग्रामीण महिलाओं को रोजगार एवं प्रौढ़ शिक्षा से
(c) शेयर बाजारों के विकास से
(d) एड्स नियन्त्राण योजना से

22. ट्रायसेम (TRYSEM) योजना किससे सम्बन्धित थी?

(a) युवा स्नातकों के रोजगार से
(b) ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार से
(c) शहरी युवकों के स्वरोजगार से
(d) ग्रामीण युवकों के स्वरोजगार से

23. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

A. आश्रय बीमा 1. कृषि श्रमिकों को सामाजिक  सुरक्षा उपलब्ध कराना
B. भाग्यश्री बाल 2. वृद्ध नागरिकों के उद्धार के  कल्याण समिति लिए
C. अन्नपूर्णा योजना 3. रोजगार युक्त कर्मचारियों को सुरक्षा कवच प्रदान करना
D. खेतिहर मजदूर 4. बालिकाओं के उद्धार के लिए योजना

कूट :

A B C D         A B C D
(a) 3 4 2 1      (b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1      (d) 1 3 4 2

24. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना :

1. के अन्तर्गत उस समय मौजूद छः कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई।
2. समूह रीति अपनाने पर बल देती है।
3. चयनित स्वरोजगारों के हुनर की उन्नति करने का प्रयास करती है।
4. ग्रामीण युवकों को गरीबी की रेखा से ऊपर खींचने पर संकेन्द्रित है।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) सभी चारों

25. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है :

(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्मादन क्षमता

26. प्रच्छन्न बेरोजगारी का तात्पर्य है :

(a) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें कुछ समय के लिए ही काम मिलता है
(b) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक घर के अन्दर चोरी-छिपे काम करता है
(c) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य या ऋणात्मक होती है
(d) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक गैर-फसल गैसम में काम नहीं कर पाता

27. भारत में बेरोगारी का स्वरूप नहीं है :

(a) खुली बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न, छिपी बेरोजगारी
(c) चक्रीय बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

28. दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं :

(a) वित्त सचिव, भारत सरकार के
(b) भारतीय बैंक के चेयरमैन के
(c) रिजर्व बैंक के गवर्नर के
(d) भारत सरकार के वित्तमंत्री  के

29. भारत में नोट निर्गमन प्रणाली आधारित है :

(a) आनुपातिक कोष प्रणाली (Peroportional Reserver Systere) पर
(b) न्यूनतम कोष प्रणाली (Minimum Reserve System) पर
(c) स्थिर विनिमय दर प्रणाली (Fixed Exchange Rate System) पर
(d) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली (Full Convertibility System)  पर

30. भारत में करेन्सी नोट कौन जारी करता है?

(a) वित्त मन्त्रालय
(b) वित्त सचिव
(c) प्रधानमन्त्रा
(d) रिजर्व बैंक

31. दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है?

(a) भारत सरकार का
(b) भातीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपरोक्त में सभी

32. मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है :

(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
(b) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूंढने की अनुमति
(c) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

33. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है :

(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना
(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना
(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्रओं को रुपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति
(d) मुद्राओं के लिए भारत में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना

34. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन-सा है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है?

(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) परिसम्पत्तियों के धारक

35. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है :

(a) अति उत्पादन
(b) मन्दी
(c) कीमत विभेद
(d) मुद्रा स्फीति

36. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है :

(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी

37. स्वतन्त्रा भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?

(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952

38. बैंका दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है :

(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है

39. भारतीय रिजर्व बैंक है :

(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक

40. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है

41. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

(a) ICICI बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) SBI बैंक
(d) UTI बैंक

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

42. भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया थाः

(a) जुलाई, 1969 में
(b) अगस्त, 1971 में
(c) मार्च, 1981 में
(d) जुलाई, 1991 में

43. न्यूनतम आरक्षण  प्रणाली के अन्तर्गत नोट जारी करने वाले एकमात्रा प्राधिकारी के रूप में भरातीय रिजर्व बैंक को कम से कम कितने मूल्य की परिसम्पतियां रखनी होती है?

(a) 115 करोड़ रुपये
(b) 85 करोड़ रुपये
(c) 200 करोड़ रुपये
(d) 210 करोड़ रुपये

44. किस बैंक द्वारा किसानों को दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?

(a) नाबार्ड
(b) भूमि विकास बैंक
(c) स्टेट बैंक
(d) ग्रामीण बैंक

45. भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था :

(a) हिन्दुस्तान कॉमशिर्यल बैंक
(b) अवध कॉमशिर्यल बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) पंजाब ए.ड सिन्ध बैंक

46. बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है, इसे कहते हैंः

(a) SBR (सांविधिक बैंक अनुपात)
(b) SLR (सांविधिक तरल अनुपात)
(c) CBR  (केन्द्रीय बैंक रिजर्व)
(d) CLR  (केन्द्रीय तरल रिजर्व)

47. आई. डी. बी. आई (भारत का औद्योगित विकास बैंक) कब संस्थापित हुआ था?

(a) 1981
(b) 1972
(c) 1964
(d) 1952

48. ‘यूनिट ट्रस्ट ऑफ इ.डिया’ क्या है?

(a) निजी क्षेत्र ;च्तपअंजम ैमबजवतद्ध
(b) सार्वजनिक क्षेत्र ;च्नइसपब ैमबजवतद्ध का उपक्रम
(c) रिजर्व बैंक की नवीनतम शाखा
(d) एक नॉन-शैडयूल्ड बैंक

49. सबसे पहले म्यूचुअल फ.ड प्रारम्भ किया :

(a) L.I.C. ने
(b) G.I.C.. ने
(c) U.T.I ने
(d) S.B.I. ने

50. सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है :

(a) सेबी का
(b) भारतीय रिजर्व बैंकों का
(c) बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण का
(d) साधारण बीमा नियम का

51. भारत में शेयर बाजारों के लिए नियन्त्राक का कार्य निम्न में से कौन-सा संगठन करता है?

(a) पूंजी निर्गम नियंत्राक
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) भारतीय कम्पनी लॉ बोर्ड
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

52. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेन्ज कौन सा है?

(a) बम्बई स्टॉक एक्सचेज
(b) अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेन्ज
(c) मंगलौर स्टॉक एक्सचेन्ज
(d) हैदराबाद स्टॉक एक्सचेन्ज

53. ‘रिपो दर’ वह दर है जिस पर :

(a) भारतीय रिजर्व बैंक राज्य सरकारों को ऋण देता है
(b) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता संस्थाएं भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देता है
(c) भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को ऋण देता है
(d) अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देते हैं

54. निम्नलिखित बैंकों को उनके स्थापना वर्ष से सुमेलित करें :

A. 1988 1. भारतीय रिजर्व बैंक
B. 1955 2. भारतीय आयात-निर्यात बैंक
C. 1982 3. भारतीय स्टेट बैंक
D. 1935 4. राष्ट्रीय आवास बैंक

कूट :

A B C D      A B C D

(a) 2 3 4 1    (b) 3 4 2 1
(c) 3 4 1 2    (d) 4 3 2 1

55. निम्नलिखित बैंको का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? सुमेलित करें :

A. 1972 1. भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I)
B. 1949 2. भारतीय जीवन बीमा निगम (L.I.C)
C. 1969 3. भारतीय साधारण बीमा निगम (G.IC.)
D. 1956 4. 14 बैंकों का राष्ट्रीकरण

कूट :

A B C D       A B C D

(a) 4 1 3 2     (b) 3 1 4 2
(c) 4 2 3 1     (d) 1 4 3 2

56. बैंकों का राष्ट्रीयकरण निम्न में से किन उद्देश्यों के लिए किया गया था?

(a) धन के संकेन्द्रण को रोकने के लिए
(b) क्षेत्रय और प्रादेशिक असन्तुलन को दूर करना
(c) बैंकिंग के शहरोन्मुख झुकाव को दूर करना
(d) लाभ-महत्तम करना

57. हाल के वर्षों में भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार को प्रभावित करने के लिए किस उपकरण पर अपनी निर्भरता बढ़ाई है?

(a) चयनात्मक साख नियन्त्राण
(b) नकद आरक्षण अनुपात
(c) खुले बाजार की क्रियाएं
(d) संवैधानिक तरलता अनुपात

58. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है :

(a) योजना आयोग द्वारा
(b) वित्त मन्त्रालय द्वारा
(c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इ.डिया द्वारा

59. निम्न में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?

(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

60. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम आंकी गई?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश

61.GNP तथा NNP के मध्य अन्तर है :

(a) पूंजी अधिमूल्यन के समान
(b) पूंजी अवमूल्यन ;क्मचतमबपंजपवदद्ध के समान
(c) कर राजस्व के समान
(d) सभसी एक ही प्रकार के हैं

62. भारत में कर्मचारियों के मंहगाई भते निर्धाति करने का आधार क्या है?

(a) जीवन-स्तर
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) राष्ट्रीय आय
(d) उपभोक्ता मुल्य

63. ‘संरक्षण’ से तात्पर्य है :

(a) आयात व्यापार पर लगाई गई रोक
(b) घरेलू उद्योंगों का संरक्षण
(c) दो देशों के बीच माल सेवाओं के मुक्त विनिमय का न होना
(d) उपरोक्त में सभी

64. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है :

(a) प्रतिरक्षा व्यय
(b) परिदान
(c) ब्याज भुगतान
(d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

65. 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं :

(a) जसवन्त सिंह
(b) एमॉ एमॉ सिंह
(c) विजय केलकर
(d) डॉ. सी. रंगराजन

66. किसी देश की आर्थिक वृद्धि का उत्तम मापांकन कौन सा है?

(a) जी. एन. पी.
(b) जी. डी. पी.
(c) कुल राजस्व
(d) इनमें से कोई नहीं

67. स्वतन्त्रा भारत में सर्वाधिक 8 बार केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय किस व्यक्ति को जाता है?

(a) यशवन्त सिन्हा
(b) मोरारजी देसाई
(c) मनमोहन सिंह
(d) जवाहर लाल नेहरू

68. अप्रत्यक्ष कर से क्या आशय है?

(a) करदाता और सरकार के बीच कर के सन्दर्भ में कोई सीधा सम्बन्ध न हो
(b) करदाता और सरकार के बीच कर के सन्दर्भ में सीधा सम्बन्ध हो
(c) कर आय पर आधारित हो
(d) जिस पर कर लगाया गया हो, उसी पर उसका प्रभाव और दबाव पड़े

69. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है?

(a) बिक्री कर
(b) उत्पादन शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) व्यय कर

70. केन्द्र सरकार को सबसे अधिक शुद्ध राजस्व मिलता हैः

(a) आय कर से
(b) एक्साइज ड्यूटी से
(c) कस्टम ड्यूटी से
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

71. भारत सरकार के राजस्व कर में निम्न में से किसका योगदान सर्वाधिक है?

(a) आयकर
(b) सम्पति कर
(c) संघ आबकारी शुल्क
(d) सीमा-शुल्क

72. निम्नलिखित में से किस कर का आरोपण केन्द्र करता है किन्तु संग्रह और विनियोजन राज्य करते हैं?

(a) स्टाम्प शुल्क
(b) यात्रा और माल कर
(c) सम्पदा शुल्क
(d) समाचार पत्रों पर कर

73. भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे बड़े स्त्रोत हैं :

(a) केन्द्रीय उत्पाद कर व निगम कर
(b) तट कर व निगम कर
(c) केन्द्रीय उत्पाद कर व तट कर
(d) तट कर व आयकर

74. निम्न में कौन-सा कर केन्द्र सरकार नहीं लगाती हैं?

(a) उपहार कर
(b) मनोरंजन कर
(c) व्यक्तिगत आयकर
(d) निगम कर

75. निम्नलिखित में से कौन राजकीय कर नहीं है?

(a) सम्पदा शुल्क
(b) मनोरंजन कर
(c) आबकारी शुल्क
(d) इनमें कोई नहीं

76. निम्नलिखित में से कौन-सा कर केन्द्र सरकार का कर नहीं है?

(a) आयकर
(b) सीमा शुल्क
(c) भू-राजस्व
(d) निगम कर

77. निगम कर निम्नलिखित में से किसके द्वारा लगाया जाता है?

(a) राज्य सरकार
(b) स्थानीय सरकार
(c) भू-राजस्व
(d) निगम कर

78. निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष कर नहीं है?

(a) सम्पत्ति कर
(b) बिक्री कर
(c) आय कर
(d) सम्पदा शुल्क

79. भारतीय आय कर है :

1. प्रत्यक्ष
2. वर्धमान/प्रगामी
3. अप्रत्यक्ष
4. अनुपाती

कूट :

(a) 1 व 2
(b) 1 व 4
(c) 2 व 3
(d) 3 व 4

80. बजट घाटे से तात्पर्य है :

(a) राजस्व प्राप्तियों के ऊपर कुल खर्च जिसमें ऋण भी शामिल हैं
(b) राजस्व प्राप्तियों व राजस्व खर्च का अन्तर
(c) सभी प्राप्तियों व खर्च का अन्तर
(d) वित्तीय घाटे में से ब्याज भुगतान घटाने पर

उत्तरमाला

1- (d) 2. (b) 3. (c) 4. (b) 5. (c) 6- (a) 7. (d) 8. (b) 9. (c) 10. (d)
11- (d) 12. (d) 13. (b) 14. (d) 15. (b) 16- (d) 17. (b) 18. (a) 19. (d) 20. (c)
21- (a) 22. (d) 23. (a) 24. (d) 25. (d) 26- (c) 27. (c) 28. (c) 29. (b) 30. (d)
31- (b) 32. (a) 33. (c) 34. (a) 35. (d) 36- (d) 37. (a) 38. (b) 39. (b) 40. (a)
41- (c) 42. (a) 43. (c) 44. (b) 45. (b) 46- (b) 47. (c) 48. (b) 49. (c) 50. (c)
51- (d) 52. (a) 53. (d) 54. (d) 55. (b) 56- (a) 57. (c) 58. (c) 59. (a) 60. (a)
61- (b) 62. (d) 63. (d) 64. (c) 65. (c) 66- (b) 67. (d) 68. (a) 69. (a) 70. (b)
71- (c) 72. (a) 73. (c) 74. (b) 75. (a) 76- (c) 77. (c) 78. (b) 79. (a) 80. (c)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page