Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-21) सामान्य जानकारी

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-21) सामान्य जानकारी

1. अनुसूचित बैंकों को पंजीयन किसके पास कराना होता है ?

(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक

2. असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन-सा संगठन एकत्र करता है?

(a) NSSO
(b) CSO
(c) ASI
(d) RBI

3. गांधी जी से दक्षिण अफ्रीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गए थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) जवाहरलाल नेहरू

4. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव
(d) श्री के. एम. मुंशी

5. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?

(a) हुकमसिंह
(b) बलीराम भगत
(c) रविराय
(d) जी. वी. मावलंकर

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (a) 3. (c) 4. (c) 5. (d)