(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य हिन्दी (General Hindi)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य हिन्दी (General Hindi)"

1. किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के नाम तथा भाव या दशा को कहते हैं

(a) संज्ञा
(b) क्रिया
(c) सर्वनाम
(d) विशेषण

2. ‘हिमालय पर्वतों का राजा है’, में संज्ञा शब्द है

(a) राजा
(b) पर्वतों
(c) हिमालय
(d) ये सभी

3. संज्ञा के प्रमुख भेद हैं

(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक

5. ‘आज बहुत गमी है’ में संज्ञा शब्द है

(a) आज
(b) है
(c) बहुत
(d) गर्मी

6. हिन्दी में लिंग कितने प्रकार के होते हैं?

(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

7. लिंग होते हैं (हिन्दी में)

(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) नपुंसकलिंग
(d) (a) तथा (b) दोनों

8. संज्ञा अथवा सर्वनाम का वह रूप जो अपना सम्बन्ध अन्य पद से जोड़ता है, क्या कहलाता है?

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) कारक
(d) लिंग-वचन

9. संस्कृत व्याकरण में कारक तथा विभक्तियों मानी गई हैं

(a) छः कारक
(b) सात विभक्तियों
(c) आठ कारक तथा आठ विभक्तियाँ
(d) (a) तथा (b) दोनों

10. संस्कृत वैयाकरण किसे कारक नहीं मानते ?

(a) प्रथमा विभक्ति
(b) पंचमी विभक्ति
(c) सम्बन्ध कारक
(d) सप्तभी विभक्ति

11. कर्त्ता कारक का परसर्ग है

(a) को
(b) ने
(c) के लिए
(d) से (द्वारा)

12. कर्म कारक का परसर्ग है

(a) को
(b) ने
(c) के लिए
(d) से (द्वारा )

निर्देश- निम्नलिखित में से उचित सन्धि विकल्प छाटिंए,

13. परमार्थ

(a) दीर्घ
(b) गुण
(c) अयादि
(d) यण्

14. नित्यानन्द

(a) दीर्घ
(a) गुण
(a) यण्
(a) अयादि

15. हिमालय

(a) वृद्धि
(b) दीर्घ
(c) गुण
(d) यण्

निर्देश- शब्दों के सही समास बताइए।

16. प्रतिदिन

(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व

17. यथाशक्ति

(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) द्विगु

18. जो शब्द समान अर्थ प्रकट करते हैं

(a) विलोम
(b) पर्यायवाची
(a) समानार्थक
(d) (b) तथा (c) दोनों

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

19. संस्कृत व्याकरण के अनुसार ‘पर्याय‘ का अर्थ है जो

(a) इधर भी जाता हो
(b) उधर भी जाता हो
(c) सब ओर जाता हो
(d) ये सभी

निर्देश- निन्नलिखित शब्दों के सही विलोम शब्द का चयन कीजिए।

20. अन्त

(a) आदि
(b) बराबर
(c) समानता
(d) समानान्तर

21. अन्तरंग

(a) आन्तरिक
(b) बहिरंग
(c) मित्रता
(d) कपुता

निर्देश- निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए।

22. हाथी को हाँकने के लिए लोहे का हुक

(a) अंकुश
(b) तलवार
(c) बरछी
(d) भाला

23. गोद भे सोने वाली स्त्री

(a) पर्यंकशायिनी
(b) अंकशायिनी
(c) क्षितिशायिनी
(d) इनमें से कोई नहीं

निर्देश- निम्नलिखित वाक्यों में अशुद्ध विकल्प चुनिए।

24. चन्द कितने बजे छिपता है?

(a) चन्द
(b) कितने
(c) बजे
(d) छिपता है

25. तुलसी हिन्दू के महानू साहित्यकार थे

(a) तुलसी
(b) हिनू
(c) के महान्
(d) साहित्यकार थे

निर्देश- नीचे दिये गए मुहावरों के सही अर्थ का चयन कीजिए

26. हाथ मलते रह जाना

(a) पछताना
(b) व्यापार में हानि उठाना
(c) बदला लेने मे चूकना
(d) दुःखी होना

27. पानी में आग लगना

(a) पुरानी दुश्मनी को ताजा करना
(b) शान्ति में विप्न डालना
(c) क्रोधित होना
(d) असम्भव कार्य करना

28. मुँह से फूल झड़ना

(a) मुँह से झाग गिरना
(b) मुँह से सुगन्ध आना
(c) मीठा बोलना (d) बहुत सुन्दर होना

29.  पगड़ी बदलना

(a) विवाह के अवसर पर पहनना
(b) तेरहवीं में रस्म निभाना
(c) चोरी करना
(d) दोस्ती करना

30. पेट में चूहे कूदना

(a) बहुत भूख लगना
(b) डरना
(c) घबराना
(d) ये सभी

परिच्छेद

बाल श्रम ने भारतमाता के दैदीप्ययान मस्तक को मलिनतापूर्ण बना दिया है। उद्योगों और विभिन्न कल-कारखानों में हाड़तोड़ परिश्रम करते बच्चों को देख मानवता से पड़ती है। पट्टियों पर काम करते हुए मालिकों के लिए अपने शरीर का होम करने वाले मासूम आँख, नाक एवं पेफफड़ों को गम्भीर बीमारियों के शिकार हो रहा है। इनकी नियति ही ऐसी है कि मनुष्य जीवन के चक्र का अहम भाग जवानी इनके लिए नहीं बना है। ये तो सीधे हो वृद्धावस्था को प्राप्त करते हैं। कथित मालिकों की झिड़कियाँ और गाहे-बगाहे मार झेलते इन बालक-बालिकाओं का जीवन देखकर प्रतीत होता है कि सृष्टा ने अत्यधिक क्रूरता से इनका भाग्य रचा है। नियोक्ताओं के लिए बाल श्रम का उपयोग निरापद है। इसवे माध्यम से वे अनुचित लाभ उठाकर अपना पथ कंटकविहीन कर लेते हैं। बाल श्रम रूपी असुर के बन्धन में जकड़ी बालिकाओं और किशोरियों की स्थिति और भी भयानक है। माता-पिता की दारिद्रय-मुस्क्ति हेतु भागीरथी प्रयास करती बालिकाएँ स्वयं एक सर्वयोग्या जलधारों के रूप में प्रवाहमान है। जिन्हें जब चाहे ठेकेदार और नियोक्ता को डालते हैं और अभिभावक विवशतावश चूँ तक नहीं कर पाते। यौनाचार का जो घिनौना चेहरा आज सम्पूर्ण समाज में दिखाई दे रहा है उसके पीछे बालश्रम की अभिवृद्धि भी प्रमुख रूप से उत्तरदायी है। सिंगापुर, थाइलैंण्ड, मलेशिया, इण्डोनेशिया, नेपाल जैसे देशों में प्रर्यटन के बहाने मौजमस्ती करने आए लोग दस-बारह वर्ष की उम्र वाली लड़कियों की माँग करते हैं ताकि से एड्स से बचे रहें। दलालों के लिए यह सौदा फायदे का होता है। वे बाल श्रम में लगी लड़कियों और उनके मजबूर माता-पिता को अपना शिकार बनाते हैं और देह व्यापार के गहरे गर्त में धकेल देते हैं।
प्रश्न

31. ‘‘बालिकाएँ स्वयं एक सर्वभोग्या जलधारा के रूप में प्रवाहमान है।’’ यह कथन किस तथ्य को रेखांकित कर रहा है?

(a) देश की बालिकाएँ नदियों के समाना पवित्रा है।
(b) बालिकाएँ दरिद्रतावश घर-घर जाकर काम करती है।
(c) बाल यौनाचार ने समाज रूपी सरिता को सर्वभोग्या बना डाला है
(d) बाल श्रम से बालिकाओं के बीच शोषण की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

32. उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा

(a) बालश्रम और समाजे
(b) बालश्रम
(c) बाल शोषण
(d) बाल यौन शोषण

33.‘‘भारतमाता के दैदीप्यमान मस्तक को मलिनतापूर्ण बना दिया है’’ इस कथन में कौन-सा अलंकार अकिभव्यक्त हो रहा है?

(a) वक्रोक्ति अलंकार
(b) मानवीकरण अलंकार
(c) अन्योक्ति अलंकार
(d) पुनरुक्ति प्रकाश

34.‘‘सुष्टा में अत्यधिक क्रूरता से इनके भाग्य को रचा है’’ यह कथन इस सन्दर्भ में प्रयुक्त हुआ है

(a) माता-पिता ने बच्चों को बाल श्रम के लिए विवश किया है
(b) निर्माण क्षेत्रों के लोगों ने बाल श्रमिकों को बढ़ावा दिया है
(c) भाग्य दोष के कारण बच्चों को बाल श्रमिक बनना पड़ा है
(d) क्रूर नियोक्ता बाल श्रमिकों के भाग्य का अंश गटक जाते हैं

35. ‘‘नियोक्ताओं के लिए बाल श्रम का उपयोग निरापद् है।’’ इस वाक्य से क्या अभिप्राय है?

(a) बाल श्रमिकों के यौन शोषण में सुविधा
(b) श्रम के सर्वांग शोषण की सुविधा
(c) बाल श्रमिक हानि नहीं पहुँचाते हैं
(d) बाल श्रमिक कम मजदूरी पर मिल जाते हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page