(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "कंप्यूटर (Computer)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "कंप्यूटर (Computer)"

1.Inkjet प्रिंटर ....... होते हैं।

(a) नान-इम्पैक्ट प्रिंटर्स
(b) इपैक्ट प्रिंटर्स
(c) स्लो-स्पीड प्रिंटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. नित्न में से कौन-उच्च गति और Non-Impact Printer है?

(a) प्दारमज प्रिंटर
(b) क्वज.उंजतपग प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटर
(d) लाइन प्रिंटर

3. ऐसी डिवाइस एक अच्छा Surge Supprossor देती है जिसमें अन्य विशेषताएं जैसे- बैट्री Back Up  और पॉवर कण्डीशनिंग होती है......... कहलाते हैं।

(a) पॉवर सप्लाई
(b) इनवर्टर
(c) रैक्टीफायर
(d)U.P.S.

4. Decision making के लिए जो वर्तमान में तथ्य और Figures मे प्रयोग किए जाते हैं, कहलाते हैं :

(a) डाटा
(b) इन्फॉरमेशन
(c) मैनेजमैन्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम
(d) इन्फॉरमेशन फॉर Decision making

5. डाटा प्रोसेसिंग .................... होता है।

(a) Capturing the raw input data, manipulating it, storing and retrieveing
(b) Capturing the raw input data
(c) Capturing the raw data and manipulation
(d) Capturing the raw input data and storing it

6. PPM का अर्थ होता है :

(a) (a) Page Policy Master
(b) page Per Minute
(c) page Paper Minute
(d) इनमें से कोई नहीं

7. Extension.doc के साथ फाइले दर्शाती है.........

(a) Spread sheet File
(b) Graphic File
(c) Document File
(d) Dos File

8. मनुष्य द्वारा पढ़ने योग्य कम्प्यूटर आडटपुट निकालने के लिए जो यूक्ति अपनाई जाती है, वह है :

(a) हाउर् डिस्क
(b) प्रिंटर
(c) Floppy disk
(d) कम्प्यूटर पेपर

9. DTP का अर्थ है ‘

(a) Desk Top Publishing
(b) Desk To Publisher
(c) Desk Top Publisher
(d) Desk Top Printer

10. मल्टीमीडिया है :

(a) आवाज, और text का एकीकरण
(b) आवाज, text और, ग्राफिक्स का एकीकरण
(c) आवाज, text, ग्राफिक्स और एनीमेशन का एकीकरण
(d) ग्राफिक्स और text का एकीकरण

11. E-mail  के लिए निम्न में से कौन साCorrect address है?

(a) abc@ntw.org
(b) abc,ntw.org
(c) atw.org.abc
(d) abc.ntw.org@

12. पूरे विश्व के कम्प्यूटर जिस सिस्टम के कारण एक दूसरे से बात कर सकते है उस सिस्टम का नाम है :

(a) Internet
(b) LAN
(c) Network
(d) Communication

13. Modem का अर्थ है :

(a) Modulation-duplex device
(b) Moderator-duplex device
(c) Modulation-demodulation device
(d) Modern demodulator device

14. LAN एक कम्यूनिकेशन सिस्टम है, जोकि ...... को जोड़ने में प्रयोग होता है :

(a) टर्मिनल्स, कम्प्यूटर और अन्य डिवाइसिस जो कि एक Compact एरिया में होती है
(b) टर्मिनल्स और अन्य डिवाइसिस जो कि एक Compact एरिया में होती है
(c) हार्ड डिस्क ड्राइव्स
(d) हार्ड डिस्क एवं Floppy disk

15. कम्प्यूटर सिस्टम का इन्टरकनैक्सन और/अथवा dispersed localtion dh Perpheral  डिवाइसिस जो कि डाटा को exchange करती है ....... कहलाती हैः

(a) डाटा कम्यूनिकेशन
(b) डाटा स्टोरिंग
(c) टेलीफोन एक्सचेंज
(d) नेटवर्क

16. कम्प्यूटिंग सिस्टम और टेलीकम्यूनिकेशन सुविधाओं द्वारा सन्देश प्रसारित करने के लिए क्रिया/युक्ति अपनाई जाती है उसे ...... कहते हैं :

(a) Mail  ट्रांसफर
(b) इलेक्ट्रनॉनिक मेल ट्रांसफर
(c) Message ट्रांसफर
(d) Message Delivery

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

17. N.IC. का अर्थ है :

(a) Network Internal card
(b) Network Intelligentg card
(c) Network Information card
(d) Network Interface card

18. LAN  का अर्थ है :

(a) Local Area Network
(b) Local Array network
(c) Local Access Network
(d) Local Active Network

19. एक सैकेझड में एक Modem जितने Bits  भेज सकता है या Message receive करता है, उसे कहते है

(a) ट्रांसमिशन की दर
(b) Modem  स्पीड
(c) स्पीड
(d) तीव्र स्पीड

20. एक Modem कार्ड जो कम्प्यूटर के अन्दर Slot में लगाया जात है....... कहलाता है।

a) Internal Modem
(b) External Modem
(c) PC  कार्ड
(d) केवल कार्ड

21. डॉस में स्क्रीन का साफ करने के लिए कमाण्ड होती हैः

(a) Erase
(b) Clear
(c) Cls
(d) Rub

22. डॉस में फाइल को Delete  करने की कमाण्ड होती हैः

(a) Del
(b) Delete
(c) Cut
(d) Rub

23. डॉस में डायरेक्ट्री बनाने की कमाण्ड होती है :

(a) Create
(b) Mk dir
(c) Make
(d) Create Directory

24. मैडनेटिक डिवाइस जो डाटा को क्रम में पढ़ती है ....... कहलाती है।

(a) मैग्नेटिक टेप
b) हार्ड डिस्क
(c) Floppy डिस्क
(d)CD-ROM

25. कोई भी साफ्टवेयर, जोकि ROM  मैमोरी के रूप में स्टोर होती है, उसे ....... कहते हैं।

(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) सिस्टम सॉफ्टवेयर

26. ठंजबी पिसम जो कि त्ववज क्पतमबजवतल के ैजंतजनच में होती है, कम्प्यूटर खुलने पर अपने आप चलने लगती है। उस फाइल को क्या कहते हैं?

(a) Config.syx
(b) Autoexec.bat
(c) Auto.exe
(d) Dos.exe

27. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग ..... होता है

(a) फाइल प्रबन्धन के लिए
(b) अंकगणितीय गणनाओं के लिए
(c) Drawing  बनाने के लिए
(d) ग्राफ बनाने के लिए

28. डॉस में तारीख डालने की कमाण्ड होती है :

(a) Run date
(b) Show date
(c) Date
(d) ? Date

29. कम्प्यूटर में आये हुए वायरस को हटाने या नष्ट करने सॉफ्टवेयर........... कहलाता है।

(a) ड्राइवर सॉफ्टवेयर
(b) Application  सॉफ्वेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) एण्टी-वायरस सॉफ्टवेयर

30. User को जानकारी के बिना ही कम्प्यूटर को हानि पहुंचाने वाला प्रोग्राम .............. होता है

(a) वायरस
(b) O/S सॉफ्टवेयर
(c) Application सॉफ्टवेयर
(d) Utility सॉफ्टवेयर

उत्तरमाला

1- (b) 2. (a) 3. (d) 4. (d) 5. (a) 6- (c) 7. (c) 8. (d) 9. (a) 10. (c)
11- (a) 12. (a) 13. (d) 14. (b) 15. (a) 16- (b) 17. (c) 18. (c) 19. (d) 20. (c)
21- (c) 22. (a) 23. (d) 24. (d) 25. (a) 26- (b) 27. (b) 28. (d) 29. (d) 30. (a)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page